पुलिस की की चौकसी पर उठे सवाल

झांसी। जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की चौकसी को चुनौती देते हुए शातिर चोरों ने सर्राफा/बिसाती बाजार में अर्चना ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़ कर लाखों रुपए कीमत का सोना-चांदी चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के शहर कोतवाली अंतर्गत प्रमुख सर्राफा / बिसाती बाजार में राजेेंंद््र अग्रवाल उर्फ राजू टकसारी की अर्चना ज्वैलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। कोरोना के कारण दुकानें बंद चल रही हैं। हालांकि पुलिस गश्त चौकसी के साथ की जा रही है। इस चौकसी को धत्ता दिखा कर चोरों नेे रात में टकसारी की दुकान को निशाना बनाया। चोर ताले तोड़ कर दुकान में घुस गए। सर्राफा व्यापारी के अनुसार चोर दुकान से लगभग 100 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए कीमत की चांदी व लगभग 9 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इसके अलावा काफी माल छोड़ गये। इसकी जानकारी होने पर सर्राफा बाजार में सनसनी फ़ैल गई। दुकानदारों ने बाजार में पहुंच कर अपनी अपनी दुकानों के ताले देख कर राहत महसूस की। सूचना मिलने पर दुकानदार व पुलिस मौके पर पहुंच गयी। फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने से पता चला कि चेहरे पर नकाब लगाए चोर रात 12 बजे के करीब पहुँचा और शटर का ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुआ। सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी देवेश शुक्ला, उन्नावगेट चौकी इंचार्ज चंदन पांडे आदि ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान सराफा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अतुल किल्पन, पार्षद बंटी सोनी, महेंद्र भंडारी सहित अन्य व्यापारियों ने बीच बाजार हुई इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

नोट–खबर चोरी करने के पहले जान लें कहीं खबर में लिखी इबारत जी का जंजाल नहीं बन जाए।