– ब्राह्मण चेतना परिषद के सभी पदों से कांग्रेस समर्थक धड़े ने मांगा इस्तीफा
झांसी । कांग्रेस मेंं उपेक्षित चल रहे जतिन प्रसाद ने जैसे ही भाजपा का दामन थामा कांग्रेसियों में अफरातफरी मच गई। विशेष कर उत्तर प्रदेश ब्राह्मण चेतना परिषद के कांग्रेस धड़े में। इस धड़़े द्वारा जतिन प्रसाद का विरोध करते हुए परिषद के सभी पदों से इस्तीफा दंगा है। झांसी में परिषद के उक्त धड़े की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंद्रशेखर तिवारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार ( हत्याओ )आदि के संघर्ष कर ब्राह्मणों की रक्षा एवं न्याय दिलाने के लिये परिषद का गठन किया गया था। जिसका दायित्व जतिन प्रसाद को संरक्षक मनोनीत कर दिया गया था । चेतना परिषद द्वारा सदैव ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष ही किया गया। परंतु प्रलोभन में आकर गत दिवस जितिन प्रसाद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ब्राहमण समाज के हितों को नज़र अंदाज़ कर ब्राहमण वोटों को बेचने का कुत्सित प्रयास किया ।जिसे ब्राहमण चेतना परिषद बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद के उक्त कृत्य से ब्राहमण समाज की भावनाएं आहत हुई।ब्राह्मण चेतना परिषद के केन्द्रीय नेतृत्व से ज़िला कार्यकारिणी झांसी यह मांग करती हैं कि जितिन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से ब्राहमण चेतना परिषद से सभी पदों से निष्काषित किया जाय अन्यथा ब्राहमण चेतना परिषद की समस्त कार्यकारिणी झाँसी एक मत होकर त्यागपत्र देंने के लिये बाध्य होगी। बैठक में राजीव रिछारिया, सलिल रिछारिया, बृजमोहन तिवारी(भूरे महाराज) डॉ विजय भारद्वाज, पंकज मिश्रा नोटा, ललित परासर, विवेक बाजपेई, जगमोहन मिश्रा, आशीष रिछारिया, सी.डी. लिटौरिया, बृजबिहारी उदैनिया, प्रदीप तिवारी ,अनिल दीक्षित, राजीव बबेले, केके दुबे, राजेन्द्र पांडेय,हरीश रावत (बच्चे)महेश रावत ,अजय मिश्रा एडवोकेट, राकेश त्रिपाठी राजेन्द्र चतुर्वेदी आदि ने बैठक में सहभागिता निभाई। संचालन राजेन्द्र शर्मा अंत मे रघुराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।