झांसी/मोठ। यूपी सरकार जरूरतमंदों को सरकारी गौशालाओं से गोवंश दान कर रही है। शासन-प्रशासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए जरहाकला ग्राम पंचायत की प्रधान संगीता यादव ने इस मामले में पहले की है। उनके निर्देश पर 5 गौवंशों को दान किया गया।

मोठ विकासखंड के जरहाकला ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला से प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव और पशु चिकित्सक आरआरसी की मौजूदगी में 5 गौवंश दान किए गए। लाभार्थियों में खरैला गांव के रहने वाले राजकुमार याज्ञिक, अखिलेश कुमार जोगी और गंगा देवी परिहार शामिल हैं। इन्हें हर महीने गोवंश की रखवाली के लिए 900 रुपए की धनराशि दी जाएगी। इससे गोवंश की जान तो बचेगी ही साथ ही उन्हें पालने वाले को भी लाभ मिलेगा।