झांसी। आरपीएफ डिटेक्टिव विंग एवं झांसी स्टेशन पोस्ट टीम द्वारा एक टिकिट दलाल को 5 पर्सनल यूजर आईडी पर अनधिकृत रूप से रेल यात्रा के टिकट बना कर ब्लैक में बेचते दबोच लिया। दलाल से भविष्य की यात्रा के 5 टिकिट (कीमत रु. 3965/-) आदि बरामद कर लिए।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/ प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में तथा मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संद्विग्ध पर्सनल यूजर आईडी. SHARAD0040, ANKIT0040 ,ashujhs की जाॅच पड़ताल हेतु निरी0/डि0वि0/झांसी एस0एन0पाटीदार हमराह स्टाफ व रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन उ0नि0 उमा यादव हमराह स्टाफ मुखबिरखास की सूचना पर ‘‘ओम साइबर कैफे‘‘ ग्वालियर रोड़ गणेश चैराहा झांसी स्थित दुकान पर पहुॅचे जहाॅ शरद खरया पुत्र कैलाश चन्द्र खरया निवासी ग्वालियर रोड़ शिव दुर्गा नगर गणेश चैराहा, थाना सीपरी बाजार जिला झांसी को पर्सनल यूजर आई0डी0 पर रेलवे टिकिट बनाकर व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से टीम ने 4 पर्सनल यूजर आई0डी0 ( SHARAD0040, ANKIT0040, ashujhs, nikhiljhs5, shivg231), 1 मोबाइल फोन, 1050 रुपए बरामद कर लिए। उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन पर धारा 143 रेलवे एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरी0 एस0एन0 पाटीदार DW/JHS, स0उ0नि0 वी0एस0 राजपूत DW/JHS, आ0 दीपक कुमार DW/JHS, अरुण सिंह राठौर DW/JHS, उ0नि0 उमा यादव JHS/STN, स0उ0नि0 संजय प्रसाद कुशवाहा JHS/STN, आ0 लोकेन्द्र सिंह JHS/STN शामिल रहे।