झांसी। संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी में स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया I इस परियोजना का क्रियान्वयन अभी हाल ही में कोविड महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए किया जा रहा है I

दूसरी लहर के दौरान हुई मरीजों को हुई ऑक्सीजन की कमी को रेलवे द्वारा गंभीरता से लेते हुये ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना हेतु सतत् प्रयास किये जिसके फलस्वरूप  चिकित्सालय में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता रखने वाले आक्सीजन प्लांट के संस्थापन की शुरुवात की गयी है । मंडल चिकित्सालय, झाँसी में 205 बैड की शमता है, जिसमें से फिलहाल 100 बैड का अलगाव कर इसको L-2 श्रेणी के कोविड केयर सेंटर में विकसित किया गया है I वर्तमान में 55 बैड को ऑक्सीजन प्लान्ट के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है, जिसमें कोविड और नॉन-कोविड वार्ड शामिल है । जिसका भविष्य में आवश्यकतानुसार  विस्तार किया जायेगा । इस प्लान्ट की स्थापना होने से रेलवे चिकित्सालय में भी रेलवे के अतिरिक्त गैर रेलवे मरीजों को इलाज में ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा का लाभ मिलेगा । ऑक्सीजन प्लान्ट के लिए सभी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जाएगा । उक्त प्लांट की स्थापना हेतु मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी ‘कोरोना डॉ उमेश चन्द्र द्वारा निरन्तर प्रयास किये गये ।शिलान्यास के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारीयों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के पहले कार्य पूरा हो सके और मरीजों  को इसका लाभ मिल सके । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा जैन आदि उपस्थित रहे I