– झांसी पुलिस का अपराधियों में खौफ का नमूना

झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेंद्र कुमार व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हो रही कार्यवाहियों से घबराकर अपराधी एक ओर अपराध करने से बच रहे हैं तथा जिन अपराधियों ने अपराध कारित कर दिया है वो न्यायालय में अथवा थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर रहे है। विगत दिवस थाना मोठ की लूट से संबंधित 3 अभियुक्त शालू सिंह पुत्र सरदार सिंह, अब्दुल मोगिया पुत्र त्रिपाल, अवतार पुत्र वकील मोगिया निवासीगण प्रकाशनगर थाना कोतवाली जनपद दतिया म0प्र0 द्वारा पुलिस कार्यवाही से घबराकर 26-जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है।

इसी क्रम में थाना मोंठ संबंधित अभियुक्त विगत दिनों ग्राम अमरा में पैसों के लेनदेन में हुए विवाद पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चला कर 50 बर्षीय व्यक्ति को घायल करने वाला अभियुक्त पुलिस के बढ़ते दबाव के मद्देनजर खुद आत्मसमर्पण करने थाना मोंठ पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को थाना मोठ क्षेत्र के ग्राम अम्बरगढ़ निवासी रमेश कुशवाहा पुत्र उम्मेद कुशवाहा उम्र 50 बर्ष पैसों के लेनदेन को लेकर अभियुक्त के घर गए थे जहाँ दोनों में विवाद बढ़ गया और अभियुक्त उपरोक्त ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से रमेश कुशवाहा को गोली मार दी थी जिससे वह घायल हो गये थे। सूचना पर तत्काल थाना मोठ पर धारा 307,504,506 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए अभियोग में वांछित अभियुक्त कृष्ण पाल सिंह पुत्र स्व0 लखन लाल सिंह निवासी ग्राम अमरा थाना मोठ झांसी द्वारा आज स्वयं थाने पर आकर आत्मसमर्पण किया गया है। घटना में प्रयुक्त एसबीबीएल बंदूक एवं दो जिंदा कारतूसों को थाना मोठ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।