जय जय श्रीराम के जयघोष के साथ मंदिरों व घर-घर जले दीप

झांसी। श्री राम मंदिर शिलान्यास की प्रथम वर्षगांठ पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष व हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में गुरुवार को इलाइट चौराहे पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की गई। इसके पश्चात झाँसी के विभिन्न मंदिरों व मिलन केंद्रों पर भी दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम मंदिर शिलान्यास की वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर अंचल अड़जरिया ने कहा पिछले वर्ष आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास किया गया था।  यह श्री राम मंदिर पूरे विश्व में आस्था का बड़ा केंद्र बनेगा साथ ही भारत में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। श्रीराम मंदिर शिलान्यास दिवस को झांसी के साथ पूरे देश में दीपोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज का दिन हिंदू धर्मावलंबियों के लिए गौरव दिवस के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने श्रद्धालु जनता से निवेदन करते हुए कहा कि सभी अपने घरों पर एवं मंदिरों पर दीप प्रज्वलन करें साथ ही देश में खुशहाली और अमन चैन के लिए प्रार्थना करें। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री जयदीप खरे, महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, महामंत्री मनोज वर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा वाहिनी रवि खटीक, मोनू प्रताप, आदित्य तिवारी, अजय रायकवार, आशुतोष द्विवेदी एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।