– अवैध कब्जा हटाने हेतु योजनाबद्व तरीके से कार्य करने के निर्देश

झांसी। तहसील सदर में प्रथम शानिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय के औचक निरीक्षण से खलबली मच गई। उन्होंने जब उपस्थित होने वाले अधिकारियों को चैक किया तो  6 अधिकारी सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, एडीओ पंचायत, एडीओ कृषि, एडीओ सहकारिता, एडीओ समाज कल्याण तथा महिला थानाध्यक्ष अनुपस्थित मिलीं। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने और संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर वेतन आहरित नही करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरण तैयार कर चरणबद्व एवं योजनाबद्व तरीके से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें, जिससे जन शिकायतें भी कम आयेगी। उन्होने विरासत के प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में कुल 186 जन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 जन शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष 181 जन शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयानुसार जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को बार-बार चक्कर नही लगाने पड़ेगे। इस दौरान डीआईजी जोगेन्दर कुमार, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर अतुल कुमार, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।