– विधायक सदर व मेयर द्वारा मेडिकल कॉलेज व विधायक बबीना द्वारा  बरुआसागर सीएचसी में किया लोकार्पण
– कोविड-19 की थर्ड वेब से निपटने के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित 
झांसी। विधायक सदस्य रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पीएसए जो कि 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट एवं सीएचसी बरुआसागर में विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार व यूसीजीएल के डायरेक्टर सुनील कुमार ने 500 एलपीएम क्षमता का जो कि सीयूजीएल कानपुर के सीएसआर द्वारा प्रदान किया गया का लोकार्पण किया।
 विधायक सदर ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर के दौरान जनपद में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु मेडिकल कॉलेज व बरुआसागर में ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड द्वारा प्रदत्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अब दोनों ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जनपद में ऑक्सजीन की कमी नहीं होगी।
 विधायक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जीके निगम को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए तृतीय लहर से बचने के लिये टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चलाकर जनपद में सभी का टीकाकरण अतिशीघ्र कराया जाय। उन्होंने कोविड-19 के कठिन परिस्थितियों में जनपद के प्रशासन, डाक्टरों एवं नर्सों आदि स्टाफ द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा कर सभी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
 सीडीओ शैलेष कुमार ने कहा कि जनपद के यह दोनों ऑक्सीजन प्लांट सांसद के विशेष प्रयास एवं सहयोग से पूर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरुआसागर अस्पताल में स्थापित किए गए प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट गैस पीएम केयर द्वारा स्वीकृत किया गया जिसे डीआरडीओ द्वारा बनाकर स्थापित किया गया है। इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है। उन्होंने बताया कि इन प्लांट द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित पीकू वार्ड में भी आपूर्ति की जायेगी।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डा एन एस सेंगर, उप प्राचार्य डॉ अंशुल जैन, सीएमएस डा. हरीश चंद्र, डा.नीरज बरोनिया सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के अधिकारीगण तथा चिकित्सालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।