रेल पुलों के अनुरक्षण के लिए निर्देश, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा झाँसी मंडल का कार्यभार संभालने के उपरान्त गुरुवार को धौलपुर-झाँसी खंड का प्रथम दौरा किया गया I उन्होंने धौलपुर से झाँसी के मध्य का विंडो ट्रेलिंग  किया । धौलपुर से प्रस्थान कर उन्होंने सर्वप्रथम चम्बल ब्रिज पर विराम लिया, यहाँ उतरकर उन्होंने ब्रिज का सघन निरीक्षण किया तथा ब्रिज के अनुरक्षण सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए I चम्बल ब्रिज से प्रस्थान कर वह मुरैना स्टेशन पहुचे जहाँ पर उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा RPF पोस्ट पर संस्थापित CCTV कण्ट्रोल रूम का अवलोकन किया I इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र में लगाए जा रहे 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया I   

उन्होंने अपने दौरे में रायरू, बिरलानगर तथा खंड में तीसरी लाइन से सम्बंधित निर्माण व् संस्थापन कार्य तथा प्लानिंग का भी जायजा लिया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ग्वालियर स्टेशन पहुचे जहाँ उन्होंने क्रू लॉबी, प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन का निरीक्षण तथा रेलवे हॉकी स्टेडियम में बदले जा रहे एस्ट्रोटर्फ के कार्य को देखा I  इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्वालियर क्षेत्र में निर्माणाधीन महत्पूर्ण ओवर ब्रिज नीडम और तानसेन से सम्बंधित एजेंसी से चल रहे निर्माण कार्य पर विमर्श  किया एवं समय-सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए I डबरा पहुँचकर श्री आशुतोष ने पुरानी स्टेशन बिल्डिंग तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया, इसके उपरान्त सिंध ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया, दोनों ओर से ब्रिज लाइन के संरक्षण सम्बंधित कार्य पर संबंधित अधिकारीयों से विमर्श किया I निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष ने संरक्षा के मानकों को परखा I उन्होंने चम्बल नदी पर रेल ब्रिज के साथ-साथ माइनर पुलों का निरीक्षण किया गया I दतिया स्टेशन पर माल गोदाम से जुड़े विकासशील कार्यों को देखा I

श्री आशुतोष द्वारा निरीक्षण के दौरान डबरा-अनंतपेठ तथा ग्वालियर-बानमोर खंड पर तीसरी लाइन से जुड़े अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा की I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्‍धक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (सामान्य) श्री रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (नार्थ) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (TD) श्री रजत कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I