-निवाड़ी में  टीएसएस  (कर्षण उपकेन्द्र की हुई शुरूआत

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत नव स्थापित निवाड़ी कर्षण उपकेन्द्र ने 13 अगस्त से कार्य करना शुरू कर दिया। कर्षण उपकेन्द्र प्रारम्भ होने से झांसी-मानिकपुर खण्ड में विद्युत इंजनों से गुडस ट्रेनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ सुगमता पूर्वक कराया जा सकेगा। गौरतलब है कि झांसी-मानिकपुर खण्ड में सिंगल लाइन विद्युतीकरण कार्य के दौरान रेल विद्युतीकरण विभाग द्वारा मार्च-2018 में निवाड़ी कर्षण उपकेन्द्र बनाया गया था जिसमें 21.6 एम0वी0ए0 क्षमता का पावर ट्रान्सफार्मर लगाया गया है। निवाड़ी कर्षण उपकेन्द्र का फीडिंग जोन झांसी/एस0पी0 (मानिकपुर लाइन) से रानीपुर रोड/एस0पी0 तक है।वर्तमान में निवाड़ी कर्षण उपकेन्द्र 25 के0वी0 पावर सप्लाई से चार्ज न होने के कारण निवाड़ी कर्षण उपकेन्द्र के फीडिंग जोन को मुस्तरा कर्षण उपकेन्द्र की फीड बढ़ाकर  25 के0वी0 से चार्ज किया जा रहा था जिसके कारण झांसी-मऊरानीपुर खण्ड में विद्युत इंजनों से गुडस ट्रेनो का  परिचालन पूर्ण क्षमता से नही हो पा रहा था।उक्त कार्य को मण्डल रेल प्रबन्धक/झांसी के निर्देशन एवं रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (कर्षण वितरण) झांसी के पर्यवेक्षण में कराया गया।