– समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने जरूरत मंद लड़की को साइकिल भेंट की

झांसी l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए छात्रा को स्कूल जाने के लिए साइकिल भेंट की l
झांसी से 12 किलोमीटर दूर ग्राम मंथनपुरा में मंजेश प्रजापति अपने दादा दादी के साथ रहती है। माता पिता की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है । ऐसे में मेहनत मजदूरी कर दादा दादी अपनी पोती को पाल पोस रहे हैं। किसी तरह वह उसे शिक्षा भी दिला रहे हैं। बिटिया गांव से 12 किलोमीटर दूर झांसी आकर अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर रही है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह रोज स्कूल नहीं जा पाती क्योंकि आने जाने में प्रतिदिन जितना किराया खर्च होता है दादा दादी उसे उपलब्ध नहीं करा पाते। ऐसे में मंजेश 1 सप्ताह में दो-तीन दिन ही स्कूल जाती है । इसकी जानकारी होने पर समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव जाकर मंजेश को साइकिल दी। साइकिल पाकर मंजेश की खुशी का ठिकाना ना रहा उसे ऐसा लगा जैसे उड़ने के लिए पंख मिल गए हो। उसने टीचर्स ग्रुप का धन्यवाद देते हुए ग्रुप की सदस्यों से वादा किया कि वह अब रोज स्कूल जाएगी। इस मौके पर ग्रुप की सदस्या सरला मिश्रा, संगीता सिंह, सुमिक्षा यादव, विनीता अहिरवार, प्रीति चौरसिया, सुधा वर्मा, रीता सोलंकी, अर्चना वर्मा, ऊषा निगम, अर्चना सांडेल ,पूजा चिरगौया
अलका पाठक, दीप्ति अग्रवाल मौजूद रहीँ।