– आरपीएफ के हत्थे चढ़े दो चोर व चोरी के माल के खरीददार दो दुकानदार 

झांसी। रेलवे लोको शेड में खड़ी कोच से 20 अगस्त को चोरी गई कपलर वायरिंग प्रकरण में आरपीएफ लोको पोस्ट व डिटेक्टिव विंग/ग्वालियर की संयुक्त टीम द्वारा दो चोरों को पकड़ लिया। चोरों की निशानदेही पर टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में व मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के दिशा निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट लोको निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में हमराफ स्टाफ व आरपीएफ/डिटेक्टिव विंग/ग्वालियर के निरीक्षक अवधेश गोस्वामी हमराह स्टाफ के साथ मिलकर 20 अगस्त को डीजल लोको शेड में खड़े एलबीएच कोच के कपलर वाइरिंग काट कर चोरी के मामले में 23 अगस्त को दो व्यक्तियों को नगरा-सीपरी मार्ग पर अम्बेडकर मोड़ पर बनी पुलिया के पास पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने 20 अगस्त को सुबह में डीजल लोको शेड में खड़े एलबीएच कोच के कपलर वायर को फनर की सहायता से काट कर चोरी करना स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि चोरी किए कॉपर वायर को बड़ाबाजार में जय महाकाली नीखरा वर्तन स्टोर पर बेचा है। इस पर उक्त टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बड़ा बाजार स्थित जय महाकाली निखरा बर्तन स्टोर में छापा मारकर चोरी का वायर खरीदने वाले दुकानदार आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जिसने बताया की उक्त चोरी का माल उसने अनमोल फर्म पर राधाबल्लभ को बेच बेच दी है। इस पर टीम ने खरीददार राधा बल्लभ अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों से 14 नग विभिन्न माप के कॉपर वायर (वजन लगभग 6 किलो) जला हुआ केबल वायर जिसकी अनुमानित कीमत 16000 रुपए बरामद कर लिया।

आरपीएफ टीम द्वारा पकड़े गए वायर चोरी करने वाले आऱोपियों के नाम गब्बर उर्फ रजत पुत्र मनोज कुमार निवासी आरबी 01टीएमडी रेल्वे क्वार्टर काठ के पुल के पास सीपरी बाजार झांसी थाना प्रेम नगर जिला झांसी, महेंद्र रायकवार पुत्र सुरेश रायकवार निवासी बंगला सी 63 आउट हाउस सीनियर इंस्टीट्यूट रोड थाना नवाबाद जिला झांसी हैं। चोरी का माल खरीदने वाले आलोक गुप्ता पुत्र रामशरन गुप्ता निवासी गुदड़ी मोहल्ला बड़ा बाजार थाना कोतवाली जिला झांसी व राधावल्लभ अग्रवाल पुत्र राम सिंह निवासी गुदरी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला झांसी बताए गए हैं।