– अध्यक्ष संदीप सरावगी द्वारा राजेन्द्र सिंह ठाकुर को साइकिल भेंट

झांसी। आसरा सोसायटी सदस्यों के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष/ वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने दिव्यांग राजेन्द्र सिंह ठाकुर को साइकिल भेंट कर सराहनीय कार्य किया। दरअसल, राजेंद्र अपने पैरों से चलने में असमर्थ है। पिछले 18 साल से उनके बड़े भाई राकेश सिंह ठाकुर उनको अपनी पीठ में लाद के ही हर जगह ले जाते थे। भाई ही उनको चलने का सहारा है उनके बिना वो कुछ नही कर सकते थे। इससे सवाल स्पष्ट है कि इस दिव्यांग की न ही किसी समाज सेवी संस्था ने मदद की और न ही सरकार के विकलांग विभाग ने सुध ली। यह भी हो सकता है कि इन्होंने ही इसका प्रयास नहीं किया और 18 वर्ष बड़े भाई की पीठ का सहारा लिए रहे। फिलहाल समाजसेवी  संदीप सरावगी ने उनकी सुध लेकर मदद की। अब वह साइकिल को स्वयं चला कर अपना जीवन यापन कर सकेंगे। इस मौके पर महामंत्री साकेत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिवार, विकास पांडे, आसरा सोसायटी (अध्यक्ष ) पूजा शर्मा, (सचिव) सुनीता चौहान, बंटी शर्मा, विजय पहाड़िया, रीटा, दीपा यादव, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज रेजा और आभार फिरोज खान ने व्यक्त किया।