झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत ललितपुर सेक्शन के धौर्रा व जाखलौन स्टेशनों के बीच ओएचई का तार टूटने से सोमवार की दोपहर 3 घंटे तक डाउन ट्रैक का यातायात ठप रहने से पंजाब मेल समेत दो सवारी व छह मालगाड़ियां विलम्बित रहीं। इसके कारण यात्री परेशान रहे।

बताया गया है कि डीडीएल स्पेशल मालगाड़ी सोमवार की दोपहर ललितपुर से झांसी की तरफ आ रही थी तभी अचानक 12.45 बजे दैलवारा व जखौरा स्टेशन के बीच  किमी नंबर 1053/20-22 पर ओएचई तार टूट गया। इससे इंजन को करंट न मिलने पर मालगाड़ी भी खड़ी हो गई। डाउन ट्रैक की गाड़ियां पीछे के स्टेशनों पर खड़ी कर दी गईं। उधर, मालगाड़ी को खींचने के लिए बबीना स्टेशन से एक डीजल इंजन मौके पर भेजा गया। डीजल इंजन की मदद से मालगाड़ी को खींचकर जखौरा स्टेशन तक लाया गया। ओएचई तार जोड़ने के लिए ललितपुर से टावर वैगन कर्मचारियों के साथ मौके पर रवाना की गई। टावर वैगन के मौके पर कर्मचारियों ने मरम्मत काम शुरू किया और 3.45 बजे तक डाउन ट्रैक के यातायात को सामान्य बना दिया गया। इस घटना के कारण मुंबई से फिरोजपुर जाने वाली 02137 डाउन पंजाब मेल ढाई घंटे तक ललितपुर स्टेशन पर खड़ी रही। इसके अलावा दूरंतो स्पेशल व छह मालगाड़ियां भी तीन से चार घंटे विलंबित हो गईं। ओएचई कैसे टूटा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।