झांसी । पं० दीनदयाल सभागार में दिनांक ६ व ७ जुलाई २०२४ को न्याय अधिकार चौपाल भारत एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा दो दिवसीय संत समागम, संविधान, शिक्षा, संस्कृति एवं संस्कार सम्मेलन तथा सम्मान समारोह २०२४ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त संत, महापुरुषों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान रखने वाले विद्वतजन भाग लेंगे।

यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया को न्याय अधिकार चौपाल भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संरक्षक बीएल भास्कर, नीलम एडवोकेट ने दी है। उन्होंने बताया कि “महाचौपाल” के माध्यम से जनहित एवं देशहित वो विकास के प्रमुख मुद्दों एवं बुन्देलखंड राज्य निर्माण एवं बुन्द्रलखंड/देश की समस्याओं पर मन्धन किया जायेगा और उनके समाधान हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमन्त्री के साथ ही उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को प्रस्ताव भेजा जायेगा, जिसमें जनहित एवं देश हित व विकास से जुड़े मुद्दे रखे जाएंगे।

सम्मेलन में पर्यावरण, शिक्षा, संस्कृति, संस्कार, देश में हो रही दुर्घटनाओं से अकाल मौते एवं आर्थिक क्षति, गरीबों को कैसे मिले सस्ता न्याय, भारतीय संविधान में प्रवत्त संवैधानिक मौलिक अधिकारों का लाभ, भारत के प्रत्येक नागरिक को मिले न्याय और अधिकार, भारतीय संस्कृति, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से समानता एवं स्वतन्त्रता तथा देश की एकता, अखंडता बनाए रखने पर चर्चा तथा संत महापुरुषों एवं विद्वानजनों द्वारा समाज एवं देश हित में दिए जा रहे योगदान के लिए उनका सम्मान करना, देश में व्याप्त प्रमुख समस्याएं – जातिवाद, बढ़ती हुई जनसंख्या मंहगाई, बेरोजगारी व जमाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, भ्रष्ट्राचार एवं महिलाओं के साथ हो रहा शोषणा आदि पर गम्भीर मन्थन होगा। कार्यक्रम में देश के आम नागरिक, गरीब, आश्रित, पीड़ित, हर वर्ग के व्यक्ति के रोजगार, पीड़ित को न्याय, आदि विषय पर उनका हक उन्हे दिलाने के विषय पर चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रपति सम्मानित प्रो० डा० वेदप्रकाश उपाध्याय, वेदों एवं संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड विद्वान्, चण्डीगढ़ अनन्त श्री विभूषित स्वामी मतीन्द्रानन्द गिरि महामण्डलेश्वर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, हरिद्वार, महन्त  राजूदास अयोध्या, नाडी वैद्य, आयुर्वेदाचार्य श्रीमंत स्वामी सांख्यायन सरस्वती महाराष्ट्र, महंत मनमोहन दास चित्रकूट, गौ सेवक साध्वी श्यामा दीदी करेली आश्रम नरसिंहपुर, श्रीराधा स्वरूपा महक देवी मंसलमाता धाम बरुआसागर, भन्ते संघप्रिय राहुल, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ, दिल्ली आदि तथा सांसद, विधायक आदि राजनेतागण भी पधार रहे हैं।

इस दौरान डॉ तुलसीराम आर्य, समरेंद्र, किशोर वर्मा, गंगाराम वाध, नीलम एडवोकेट, शिवम आर्य, अध्यक्ष संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।