Oplus_131072
हंगामा करती लड़कियों का समूह 

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में उस समय अफरातफरी मच गई जब दबंग लड़कियों ने गाली-गलौज करते हुए दिन दहाड़े एक वृद्ध दुकानदार व उसकी पत्नी, बेटी एवं नौकरानी के साथ जम कर मारपीट की। लड़कियों की दबंगई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना सवाल खड़े कर रहा है जबकि पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।

पीड़ित राम चरण शुक्ल 

नवाबाद थाना क्षेत्र के नारायण बाग जाने वाले मार्ग पर रहने वाली आधा दर्जन दबंग युवतियों ने मां भगवती रेस्टोरेंट के संचालक राम शरण शुक्ला की केवल इसलिए मारपीट कर दी कि उसने अपनी दुकान के उधारी के 1770 रुपए मांगे। दुकानदार का आरोप है कि युवतियों ने उसे बचाने आई उसकी पत्नी और बहनों के साथ भी मारपीट व लूटपाट एवं तोड़फोड़ की।

क्षेत्र में युवतियों के दबंगई के चलते पूरा इलाका दहशत में है। बताया गया है कि उक्त लड़कियां शादी विवाह आदि कार्यक्रम में डांस व अन्य कार्य करती हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।