झांसी। जिला कबड्डी एसोसिएशन और क्षेत्रीय कार्यालय झांसी के संयुक्त तत्वाधान में ध्यानचंद स्टेडियम के जिम्नेशियम हॉल में झांसी कबड्डी लीग का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मेयर रामतीर्थ सिंघल, विशिष्ट अतिथि करण सिंह यादव डिप्टी कमांडेंट 33वीं वाहनी पी ए सी झांसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने की। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बैज अलंकृत और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया ।

प्रतियोगिता के संरक्षक संदीप सरावगी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव, एडवोकेट विजय खन्ना ,क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव ,रविन्द्र पचौरी, हिरदेश कुमार, बद्री प्रसाद सेन, राधेश्याम यादव, सुंदर ग्वाला, पवन यादव, ज्ञान सिंह ,राम यादव, आर्यन यादव, रिंकू परिहार, इब्राहिम खान ,राम प्रकाश आर्य ,मंगल सिंह, दिव्या पाल ,डॉ सुरभि यादव,आर के साहू, डॉ विजय यादव, प्रेम आनंद,महेंद्र आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हिरदेश कुमार ने और आभार सचिव प्रेम सिंह यादव ने व्यक्त किया।

आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में एस एस लॉयन्स में ध्यानचंद हीरो को 38- पवन वोरियर्स में यूजीसी एल को 27-20 से ,खत्री टाइटन में पवन बैरियर को 35-24 से ध्यानचंद हीरोज ने दबंग ग्वाला को42-19 से, बेतवा टाइटंस में पवन बैरियर को 38-15 से आर एस एम एफ ने दबंग ग्वाला को 34-27 से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किए ।14 अक्टूबर को सांय 4 बजे समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण होगा, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार होंगे ।