झांसी। एनसीआरइए झांसी मण्डल के तत्वावधान में विद्युत लोकोशेड (बीटीसी) में वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता मयंक शांडिल्य के मुख्य आतिथ्य व राष्ट्रीय सलाहकार एके त्यागी, महामंत्री एनपीआरईए आरके गुप्ता, एनसीआरइएस के मण्डल सचिव वीजी गौतम, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मण्डल विद्युत अभियंता अभिषेक सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें २७ यूनिट ब्लड का संचय अधिकारियों, रेल अभियंताओं एवं कर्मचारियों के रक्तदान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य संयोजक इं० सुधीर गुप्ता मण्डल अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुआ। इस दौराान परख वोलेण्टरी ब्लड बैंक के डा. वीके गुप्ता ने मानव रक्त के बारे में बताया। एनसीआरइएस के मण्डल मंत्री वीजी गौतम ने विशाल रक्तदान शिविर एनसीआरइएस के मण्डल कार्यालय मे आयोजित करने की घोषणा की। मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जब भी रक्तदान शिविर एनसीआरइए आयोजित करेगा उनकी टीम पूरा सहयोगी करेगी। एआइआरएफ के राष्ट्रीय सलाहकार इं. एके त्यागी ने कहा कि एनसीआरइए अभी तक १३ ब्लड डोनेशन कैम्प लगा चुका है और लगभग २ हजार लोगों को ब्लड जरूरत पडऩे पर दिला चुके हैं। एनसीआरइए के महामंत्री आरके गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही इंजीनियर्स कानपुर, आगरा में रक्तदान शिविर लगायेगा।
मुख्य अतिथि मयंक शांडिल्य ने कहा कि इस तरह के कैम्पों के आयोजन में प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने रक्तदान शिविर अन्य मण्डल मेंं आयोजित करने की अपील की। इं. आरडी भार्गव सहायक मण्डल विद्युत अभियंता द्वारा रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदाताओं में पंकज देवधर, राममोहन, जोहन पेट्रिक, एसआर, महेन्द्र, अरूण कुमार, मुकेश कुमार, शैलेष जैन, विवेक रजक, गौरव, विमलेश, हाफिज खान, सादाब खान, गोपाल, दीपक सेन, गौतम कुमार, दीपक कुमार, कुंटल, लाल साहब, मनोज सूर्यवंशी, संजय कुमार, अरविंद सक्सेना, बीके कवीर, विनोद कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में इं. राजेश गुप्ता, जेपी स्वर्णकार, आलोक वर्मा, जीएस शर्मा, वीके सिंह, धर्मेन्द्र, एके रावत, धीरज कुमार एवं एनसीआरएएस के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। संचालन मधुर पाण्डे ने किया। अंत में इं. डीके साहू ने आभार व्यक्त किया।