• पुलिस ने दिखाई मानवीयता
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार पुलिस का मनवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब क्षेत्र में अत्रि गार्डन मसीहागंज के निकट एक मकान में कई दिनों से बंद मां-बेटी को संरक्षण देकर उन्हें खाना खिला कर उनकी व्यस्था सुनी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
    दरअसल, सीपरी बाजार में मसीहागंज में अत्रि गार्डन के पास रहने वालों ने थाने में सूचना दी कि एक मकान में कई दिनों से मां-बेटी बंद हैं, बाहर नहीं निकल रही हैं, सम्भवत: गृह स्वामी उन्हें बंधक बना कर रफूचक्कर हो गया है। इस पर थाना सीपरी प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा दलबल के साथ बताए गए मकान पर पहुंचे। उन्होंने मकान का दरवाजा खुलवा कर देखा तो होश उड़ गए। महिला व बेटी भूख-प्यास से बेहाल थे और लगभग अचेत अवस्था में पहुंचने वाले थे। इस पर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल महिला व बेटी के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करायी। पूछताछ में पता चला कि पति की मारपीट व उत्पीडऩ से$त्रस्त होकर महिला ने अपनी बेटी के साथ स्वयं को मकान में बंद कर लिया था क्योंकि उसे डर था कि पति जब आयेगा तो उसे फिर से पीटेगा। फिलहाल पुलिस की संवेदनशीलता से दो जिन्दगियां बच गयीं। इसकी सभी ने मुक्त कण्ठ से सराहना की है।