– आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व डिटेक्टिव विंग ने दबोचे दो चोर व एक खरीददार

झांसी। 29 अगस्त को झाँसी-गढमऊ के मध्य स्थित एस.पी. केबिन से चोरी गई 8 अदद बैटरी समेत दो चोरों व एक खरीददार को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट टीम व डिटेक्टिव विंग टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि मंगलवार को सुबह आरपीएफ स्टेशन पोस्ट टीम व डिटेक्टिव विंग टीम ने संयुक्त कार्यवाही में एफ केबिन के निकट दो युवकों को संदिग्ध हालात में किसी वारदात की फिराक में घूमते दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकारा कि 29 अगस्त को झाँसी-गढमऊ के मध्य स्थित एस.पी. केबिन से 8 बैटरियां चोरी कर उन्हें मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित फुटपाथी दुकानदार को बेच दी थी। संयुक्त टीम ने चोरों की निशानदेही पर छापा मारकर बैटरी खरीदने वाले दुकानदार को पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार की निशानदेही पर उसके घर से चुराई गई आठों बैटरी बरामद कर ली।

पकड़े गए आऱोपियों के नाम चंदन रायकवार पुत्र लाल जी रायकवार व शंकर रायकवार पुत्र धनीराम निवासी- आउट हाउस पश्चिम रेलवे कॉलोनी, थाना प्रेम नगर, जिला झाँसी, उ.प्र एवं खरीददार सुरेंद्र सिंह गौतम पुत्र राम सिंह निवासी- ग्राम बराठा परीछा थाना बड़ा गाँव जिला झाँसी, उ.प्र. बताए गए हैं।

माल बरामदगी व आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, यतेंद्र सिंह,  प्र.आ. अतुल कुमार सिंह, आ. विजय शर्मा, धरम सिंह मीणा, हेमंत कुमार, राकेश मीना, साहिल एवं डिटेक्टिव विंग से प्र.आ. रामेश्वरम सिंह, आ0 दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।