झांसी/ग्वालियर। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत बिरलानगर-उदिमोड़ (101 किमी) रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर मंगलवार को विद्युत रेल इंजन WAP-4 से स्पीड ट्रायल किया गया। नव विद्युतिकृत रेलखंड पर 100 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण किया गया। रेल इंजन रात्रि 00.43 बजे बिरलानागर स्टेशन से प्रस्थान कर शनिचरा, मालनपुर, भिंड होते हुए रात्रि 02:28 बजे उदिमोर सफलता पूर्वक पहुंचा। इस खंड का विद्युतीकरण कार्य लगभग रू 90 करोड़ की लागत से पूर्ण हुआ है। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/RE मुकेश मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया है कि इस खंड पर रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा निरीक्षण व अनुमति उपरांत रेलगाड़ियों का विद्युत ट्रेक्शन द्वारा संचालन शुरू होगा ।

उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के ज़्यादातर भाग विद्युतिकृत है, शेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I अभी हाल ही में महोबा-खजुराहो 64 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर किया गया है तथा खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य भी प्रगति पर है, इस कार्य के पूर्ण होने के पश्चात् झाँसी मंडल ब्रॉडगेज खंड पूर्णतः विद्युतिकृत हो जायेगा I भारतीय रेलवे पूर्ण हरित रेलवे के मिशन पर कार्य कर रहा है। विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती  है. इसके इस्तेमाल से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है जोकि पर्यावरण के लिए लाभप्रद  है I