झांसी। हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में गणेश उत्सव, मेला जलविहार, दुर्गा उत्सव एवं विजयादशमी पर्व को पारम्परिक रूप से आयोजन के सम्बंध में ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

इस दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा जिस तरह हर वर्ष त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाते हैं इन त्योहारों का आम जनता लंबे समय से इंतजार करती है और इस माध्यम से कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी उसी तरह कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत त्यौहार मनाने की अनुमति प्रदान की जाये, इस संबंध में मुख्यमंत्री महोदय को मेल के जरिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं पीस कमेटी की मीटिंग कर त्योहारों के संबंध में गाइडलाइन तैयार की जाएं जिससे सुचारू रूप से त्यौहार मनाये जा सकें। आगामी 10 सितंबर से सनातन धर्म के त्यौहार शुरू हो रहे हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महामंत्री जयदीप खरे, रवि खटीक, मोनू, मनोज कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।