– मंदिर प्रकरण को लेकर अधिकारी पहुंचे विवादित स्थल

झांसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसारी के विजयनगर में शिव मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य करने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा को लेकर सोमवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था। मंगलवार को सदर सर्कल मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी प्रेमनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने मजिस्ट्रेट को बताया कि मंदिर लगभग 10 वर्षों से स्थापित है। उक्त जमीन को लाला राम यादव नामक व्यक्ति ने मंदिर निर्माण के लिए दान में  दी थी जिसमें सन 2005 से ट्रांसफार्मर भी स्थित है, किंतु विपक्षी गोधन यादव द्वारा फर्जी तरह से रजिस्ट्री करवा कर मंदिर की जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों की वार्तालाप एवं कागजों की जांच परख के बाद मजिस्ट्रेट द्वारा यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि जब तक इस संबंध में न्यायालय कोई आदेश नहीं देता संबंधित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। मजिस्ट्रेट द्वारा मौका मुआयना के दौरान लगभग सैकड़ा भर क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने कहा मंदिर की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। जब तक न्यायालय द्वारा कोई आदेश नहीं आता तब तक उस पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण या निर्माण कार्य करेगा तो हिंदू जागरण मंच आवश्यक कार्यवाही करेगा।