ग्वालियर/झांसी। 10 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया l इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं व संरक्षा का भी जायजा लिया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया l श्री सिन्हा द्वारा चल रहे विकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।