झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत घाटमपुर स्टेशन के निकट पटरियों के पास पड़े लावारिस शव को पोस्टमार्टम हेतु उठाने के बदले ढाई हजार रुपये न देने पर सिविल पुलिस ने स्टेशन मास्टर के साथ गाली गलौज व धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत रेलमंत्री, महाप्रबंधक, आरपीएफ व जीआरपी से की गई है।

दो दिन पहले हुई इस घटना की शिकायत करते हुए स्टेशन मास्टर अनुज सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी पर कार्यरत थे, तभी घाटमपुर सिविल थाने का एक सिपाही उनके पास एक पत्र लेकर आया। पत्र में बताया गया कि पटरियों के पास एक अज्ञात शव पड़ा मिला है, जिसका कोई वारिस नहीं है। लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नियम के तहत ढाई हजार रुपये दिए जाएं। उन्होंने इस मामले की जानकारी यातायात निरीक्षक को दी। यातायात निरीक्षक ने बताया कि स्टेशन क्षेत्र में शव मिलने पर ही ढाई हजार रुपये दिए जाते हैं। अगर सिगनल के बाहर सेक्शन में शव मिलता है तो संबंधित थाना पुलिस ही खर्च वहन करती है। इस पर स्टेशन मास्टर ने नियम का हवाला देकर रुपये देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह नियम के विरुद्ध रुपये दे देते हैं तो वह उनके वेतन से कट जाएंगे। इस पर सिपाही ने स्टेशन मास्टर की थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात कराई। आरोप है कि रुपए नहीं मिलने से नाराज होकर थाना प्रभारी ने स्टेशन मास्टर से गाली गलौज कर धमकाया। इससे स्टेशन मास्टर दहशत में है। उसने इसकी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।