– भूमि संशाधनों के माध्यम से लगभग 81 लाख रूपए के राजस्व का अर्जन

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल द्वारा माह अगस्त 2021 में हाई स्पीड डीजल खपत में भी रिकॉर्ड रुपये 95.61 लाख की  बचत की है I इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल रू. 4.09 करोड़ के राजस्व की बचत हाई स्पीड डीजल के कम इस्तेमाल से की जा चुकी है । उक्त बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमीं  के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमीं के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है I

माह अगस्त में मध्य प्रदेश क्षेत्र से रु.2.79 करोड़ की बिजली व्यय में राजस्व बचत की गयी है । उक्त बचत मध्य प्रदेश क्षेत्र के 04 ट्रैकशन सब स्टेशन हेतमपुर, ग्वालियर, दतिया एवं बसई के माध्यम से, खुले बाजार से बिजली खरीद से संभव हुई है । इस बचत में पूर्व में मंडल द्वारा बिजली चुनिन्दा माध्यम से ही ली जाती थी, जिसके फलस्वरूप हमें उनकी तय की गयी दरों के अनुसार ही भुगतान करना पड़ता था, परन्तु अब खुले बाजार से बिजली खरीदने पर खुली स्पर्धा के चलते कम दरों में बिजली उपलब्ध हो सकी है ।

मंडल में उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में 11 ट्रैक्शन सब स्टेशन; ललितपुर, मुस्तरा, मोठ, सरसोकी, लालपुर, रागौल, घाटमपुर, उदयपुरा, खोह एवं डिंगवाही तथा मध्य प्रदेश क्षेत्र के 04 ट्रैक्शन सब स्टेशन; दतिया, हेतमपुर, ग्वालियर एवं बसई के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है । वर्तमान में मंडल के अधिकाँश खंड विद्युतिकृत हैं । नयी तकनीक युक्त थ्री फेज लोको (ABB लोकोमोटिव) के प्रयोग से मंडल ने 46,81,697 यूनिट बिजली की बचत की है, जिसको यदि रु.4.94 प्रति यूनिट से आँका जाए तो यह रू. 2.31 करोड के रेल राजस्व की बचत है I इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है मंडल द्वारा भूमि संशाधनों के माध्यम से लगभग 81 लाख रूपए के राजस्व का अर्जन किया गया है I