झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि देश में जीएसटी की विसंगतियों से आम व्यापारी जूझ रहा है। जीएसटी लागू होने से अब तक 1,000 से ज्यादा संशोधन किए जा चुके हैं पर आज भी व्यापारी अपने व्यापार की जगह जीएसटी में उलझा हुआ है। उन्होंने मांग की कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करते हुए जीएसटी को अन्य देशों की तर्ज पर सिंगल प्वाइंट जीएसटी लागू किया जाए
सांसद ने गंभीरता से व्यापार मंडल की बातों को सुनने के बाद कहा कि आपके लिखित प्रतिवेदन पर वह इस संदर्भ में वित्त मंत्री से चर्चा कर इसके समाधान का प्रयास करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी इस देश की रीढ़ की हड्डी है और व्यापारी के सम्मान से ही इस देश का सम्मान है। सांसद ने व्यापारियों को राजस्व की धुरी बताते हुए व्यापारियों द्वारा करोना काल में किए गए योगदान की भी तारीफ की एवं आश्वासन दिया कि व्यापारिक समस्याओं का हरसंभव निदान कराने का प्रयास करेंगी। प्रतिनिधिमंडल में कैट के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, सरदार कृष्ण पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।