झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक उमा यादव को हमराह आरक्षक साहिल के साथ स्टेशन एरिया गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर जीआरपी पुल के पास लगभग 14 वर्षीय लड़का संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता मनीष अहिरवार पुत्र लक्ष्मण अहिरवार निवासी भगत नगर कॉलोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश बताया। उसका कहना था कि घर वालों द्वारा अक्सर काम को लेकर डांटा जाता है जिससे दुःखी होकर घर वालों को बिना बताए यहां चला आया। उक्त लड़के को पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।











