आग की लपटों ने बहन की शादी को जोड़े तीन लाख रुपए जलाए
झांसी। जनपद के थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत चमरौआ के टपरियन में आग की लपटों ने भाई-बहन के सपनों को ऐसी राख में बदल दिया कि उनकी समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें।
बबीना थाना के चमरौआ के टपरियन मोहल्ला निवासी बंटी साहू का परिवार पहले से ही ग़रीबी से जूझ रहा है। प्राइवेट नौकरी के वेतन से घर का खर्च किसी प्रकार से चल रहा था। इसी नौकरी के भरोसे बंटी ने अपनी छोटी बहन अंजली की शादी करने के सपने संजोए थे। उसका कहना है पिछले कई साल की बचत से उसने दो लाख जुटाए थे जबकि दोस्तों से एक लाख रुपये उधार में लिए। नवरात्र में बहन का फलदान करना है।
सोमवार सुबह करीब सात बजे चाय बनाने के लिए जैसे ही अंजली ने गैस खोली सिलिंडर ने आग पकड़ ली और पलक झपकते ही आग ऐसी भड़की की अलमारी के ऊपर रुपयों को चपेट में ले लिया। यह देख कर बंटी ने अंदर जाकर पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन, वह भीतर नहीं जा सका। आग के काबू में आने पर जब उसने अंदर पहुंचकर देखा तब तक पांच-पांच सौ के नोट आधे जल चुके थे। जले नोट देखते ही बंटी व बहन अंजली रो पड़े। भाई-बहन के हंसते खिलखिलाते सपने राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। उन्हें लोगों ने ढांढस बंधाया। बंटी का कहना था कि वह कैसे अपनी बहन की शादी करेगा।













