विश्व पर्यटन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही

झांसी। विश्व पर्यटन दिवस पर उप्र प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान राई और ढिमरयाई नृत्य राधा प्रजापति और उनके साथियों ने प्रस्तुत किया। कछयायी नृत्य भगवानदास कुशवाहा बिजना और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बुंदेलखण्ड से जुङे अपने संस्मरण सुनाये। उन्होंने बताया कि झांसी पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। अध्यक्षता कर रहे मुकुंद मेहरोत्रा ने पर्यटन को ऐतिहासिक स्थलों और बुंदेली व्य॔जनों से जोङने की बात कही। मोहन नेपाली ने रानी झांसी से जुङे स्थलों को प्रचारित करने के विषय में जानकारी दी। उपनिदेशक पर्यटन आर के रावत ने पर्यटन विकास की वार्षिक समीक्षा प्रस्तुत की।

क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डा एस के दुबे ने पुरातात्विक स्थलों पर पर्यटन जागरूकता बढाने के लिए व्याख्यान दिया। उपनिदेशक युवा कल्याण अजय त्रिवेदी ने बुंदेलखण्ड के पर्यटक स्थलों को रोजगारपरक बताया।पर्यटन सूचना अधिकारी डा चित्रगुप्त ने झांसी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद पर्यटक स्थलों पर चर्चा की। प्रदीप तिवारी ने पर्यटन ने नये आयामों को बताया। संचालन डा नीति शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में डा मोहम्मद नईम, क्रांति त्रिवेदी, साकेत सुमन चतुर्वेदी, भावना शर्मा, राहुल मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, निहाल चंद्र शिवहरे आदि मौजूद रहे ।