झांसी। झांसी में अंतराज्यीय बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के कमरे में पीलीभीत से लापता युवती का शव पंखे से लटका मिला। युवती की मौत की सूचना पर बदहवास हाल में परिजन भी यहां पहुंच गए। दुखी पिता ने युवती की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवती को एक युवक अपने साथ अगवा कर ले गया था।
थाना पूरनपुर क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी कालीचरण की पुत्री सोनी (21) कक्षा बारह की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक सोनी 31 अक्तूबर को घर से पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आई। परिजनों ने हरिद्वार निवासी युवक पर उसे भागा ले जाने के आरोप लगाते हुए पूरनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जांच पड़ताल में पता चला कि सोनी एक नवंबर को झांसी में बस स्टेशन के पास स्थित होटल टीना में पहुंची।
होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि सोनी यहां अकेले पहुंची थी। गुरुवार देर-रात जब होटल कर्मियों ने उसका कमरा देखा, तब उसका शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर नवाबाद थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। सोनी की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। पिता कालीचरण का आरोप है कि आरोपी युवक ने ही उसकी हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की छानबीन कराई जा रही है।