Jhansi । रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि लखनऊ स्टेशन पर पॉवर तथा ट्रैफिक ब्लाक के कारण, 6 दिसंबर से 20 जनवरी तक निम्नलिखित गाड़ियों को पूर्णतः रद्द किया जाता है |

निरस्त गाड़ी
• गाड़ी संख्या-01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई – लखनऊ प्रतिदिन दिनांक 06.12.2022 से 20.01.23 को निरस्त रहेगी।
• गाड़ी संख्या-01824 लखनऊ – वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रतिदिन दिनांक 06.12.2022 से 20.01.23 को निरस्त रहेगी।

गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन 
वीरांगना लक्ष्मी बाई – धौलपुर खंड के बानमोर तथा सांक रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है | जिस कारण निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है |

निरस्त गाड़ी
• गाड़ी संख्या-11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.12.2022 एवं 16.12.22 को निरस्त रहेगी।
• गाड़ी संख्या 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा कैंट अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.12.2022 एवं 16.12.22 को निरस्त रहेगी।

रेगुलेट गाडियां :
• गाड़ी संख्या- 18237 कोरबा – अमृतसर दिनांक:16.12.22 को बीना-ग्वालियर के मध्य 95 मिनट रेगुलेट की जाएगी |
• गाड़ी संख्या -12641 कन्याकुमार-निजामुद्दीन दिनांक:16.12.22 को बीना-ग्वालियर के मध्य 95 मिनट रेगुलेट की जाएगी |