झांसी। भारतीय रेल में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत “स्वच्छता पखवाड़ा” के क्रम में झाँसी मण्डल में 27 व 28 सितंबर को स्वच्छ परिसर (कार्य स्थल एवं कार्यालय) दिवस (दो दिवसीय अभियान) चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत झाँसी मण्डल के अंतर्गत झाँसी, ग्वालियर, बांदा, मुरैना, ललितपुर, उरई, खजुराहो आदि विभिन्न स्टेशनों पर स्थित कार्यालयों, विश्रामालयों, रेस्ट हाउस, डारमेट्री, रिटायरिंग रूमों सहित लोको शेडों एवं उनके सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड आदि की वृहद साफ़ सफाई की गई|

28 सितंबर को झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित कार्यालयों जैसे स्टेशन मास्टर कार्यालय, पार्सल कार्यालय, टिकट चेकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, विश्रामालयो, डारमेट्री, रेस्ट हाउस की वृहद साफ़ सफाई की गई| इसी अभियान के अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न कार्यालयों जैसे मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, लोको शेडों एवं उनके सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड आदि की वृहद स्तर पर साफ़ सफाई की गई |