झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत पिछोर में रविवार रात को घर के बाथरूम में एक दरोगा की मौत हो गई। वह विजिलेंस में तैनात थे। मौत का कारण अचानक आया हार्टअटैक बताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
उरई के नूरपुर गांव निवासी बृजेंद्र सिंह सेंगर (57) यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक थे और उनकी पोस्टिंग झांसी विजिलेंस में थी। वह परिवार के साथ पिछले करीब 15 वर्ष से नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर में रह रहे थे। उनके बेटे शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को पिता खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे वह बाथरूम गए थे।
बाथरूम में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। उनके गिरने की आवाज सुनकर मां गंगाजलि तुरंत पहुंची तो पिता बाथरूम में बेहोश पड़े थे। शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए और पिता को मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पिता की नौकरी के करीब तीन साल बचे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा शैलेंद्र सिंह और एक बेटी नेहा सेंगर है। दोनों की शादी हो चुकी है।