होनहार युवा चित्रकार अर्शप्रीत सिंह ने झांसी का मान बढ़ाया : डीएम
हस्तचित्र कला में उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कार पाने वाले जनपद में एकमात्र युवा चित्रकार

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह लखनऊ में “विवेकानंद यूथ अवार्ड” में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी से भेंट करने पहुंचे अर्शप्रीत सिंह को बधाई देते हुये जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि होनहार युवा चित्रकार अर्शप्रीत सिंह ने झांसी का मान बढ़ाया है और उनकी इस उपलब्धि ने झांसी सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। झांसी की धरती ने हमेशा गौरवशाली इतिहास रचा है, और आज एक बार फिर हमारे युवा चित्रकार अर्शप्रीत सिंह ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए झांसी का नाम रोशन किया है। अर्शप्रीत सिंह का यह सम्मान युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और हमें यकीन है कि उनका समर्पण और मेहनत आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों पर पहुंचे।
युवा चित्रकार अर्शप्रीत सिंह ने बताया कि “भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात और उन्हें अपने हाथों से बनाए गए स्कैच को भेंट के दौरान करने का यह सु-अवसर वाकई बहुत रोमांचक व गौरवान्वित करने वाला था। 20 जुलाई 2022 बुधवार के पूर्वाह्न 11.25 का वह अविस्मरणीय पल मैं हमेशा अपने जेहन में रखना चाहूँगा।” इसी प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राप्त प्रदान किये गये पुरस्कार से बहुत उत्साहित हूं।
जिलाधिकारी से भेंट के दौरान कलेक्ट्रेट झांसी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवम आशुतोष, अर्शप्रीत सिंह के पिता अमरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।