झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन सुनीता शर्मा पं. रवि शर्मा एवं परनताप शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जब-जब बुन्देलखण्ड कॉलेज को हमारी आवश्यकता होगी, हम उपस्थित होंगे। यह हमारी कर्मभूमि है। यहां का विकास जन इच्छा का विकास माना जाता है।

प्राचार्य प्रो. एस.के. राय द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में कहां कि मेरे एक बार कहने पर ही सदर विधायक पं. रवि शर्मा द्वारा इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया और इस प्रवेश द्वार का शीघ्र निर्माण इन्हीं की देन है। इसके पूर्व भी समय-समय पर सहर्ष सेवा दी गयी। इसके लिए महाविद्यालय परिवार आपका आभारी है। कार्यक्रम में लोहड़ी उत्सव भी धूम-धाम से मनाया गया। लोहड़ी सुनीता शर्मा, परनताप शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. एस.के. राय द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित करके परिक्रमा की गयी। छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खिचड़ी एवं कंबल वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. एल.सी. साहू ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट राजीव नायक, प्रो. नूतन बंसल, प्रो. अजीत सिंह, प्रो. यू.आर. यादव, डॉ. नागेंद्र सिंह एवं समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।