झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर सोमवार रात चलती महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए भगदड़ मच गई। कोच में चढ़ने की आपाधापी में कई यात्री ट्रैक पर और कई प्लेटफार्म पर गिर गए। हालत देखकर गार्ड व चालक ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल, सोमवार को प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची झांसी- प्रयागराज रिंग रेल एक्सप्रेस रात लगभग 7.45 बजे प्लेटफार्म संख्या छह से आठ पर साफ-सफाई के लिए भेजी जा रही थी। अचानक ट्रेन को जाता देख कुम्भ मेला यात्रियों को लगा कि ट्रेन रवाना हो रही है, इसलिए ट्रेन में चढ़ने के लिए होड़ मच गई और देखते ही देखते प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई।

यात्रियों में पहले सवार होने के चक्कर में होड़ मच गई और कुछ यात्री प्लेटफार्म पर तो कुछ ट्रैक पर गिर गए। हालांकि किसी तरह अन्य यात्रियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उक्त भगदड़ का कई यात्रियों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यात्रियों का आरोप था कि रेल प्रशासन की लापरवाही से यह स्थिति बनी। यदि ट्रेन के प्लेटफार्म से चलने के पहले स्थिति का अनाउंसमेंट कर दिया जाता तो भगदड़ नहीं मचती।

गलतफहमी में भगदड़ मची : एसपी रेलवे विपुल श्रीवास्तव 

झांसी अनुभाग जीआरपी पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 13 जनवरी को करीब 20:15 बजे रेलवे स्टेशन झांसी के प्लेटफार्म नं0-01 से महाकुभ मेला स्पेशल रिंग ट्रेन नं०-01804 प्लेटफार्म नं0 06 पर लगने के लिये रवाना हुयी थी उक्त ट्रेन धीमी गति में प्लेटफार्म नं0-08 के सामने मैन लाइन से गुजर रही थी तभी प्लेटफार्म नं0-06/08 पर मौजूद यात्री गलतफहमी में कि ट्रेन प्रयागराज जा रही है और सीट पाने की आतुरता के कारण चढ़ने की जल्दबाजी करने लगे, जिनको काफी समझाया व रोका गया लेकिन फिर भी कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे तो मौजूद डियूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा ट्रेन के ड्राइवर से अनुरोध कर ट्रेन को रुकवा दिया गया था।

उन्होंने बताया कि उस दौरान 1 यात्री भीड व जल्दबाजी के कारण गिर गया था जिसको सकुशल उठाया गया जो घायल नहीं हुआ था ट्रेन नियमानुसार प्लेटफार्म नं0-06 पर पहुँच कर खड़ी हुई। प्लेटफार्म पर मौजूद सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन में बैठा दिया गया उक्त प्रकरण के दौरान किसी भी यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और ना ही कोई यात्री घायल हुआ। ट्रेन को प्लेटफार्म नं0-06 से सकुशल महाकुंभ मेला प्रयागराज के लिये रवाना कराया गया।