झांसी। कमिश्नर द्वारा जलसंस्थान के बाद झांसी विकास प्राधिकरण को निशाने पर लेने से अनधिकृत निर्माण करने वालों से सांठगांठ करने वाले जेडीए के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी का असर होना शुरू हो गया है। इसके परिणाम स्वरूप विकास प्राधिकरण में शासन के निदेर्शों के अनुपालन में पोर्टल पर लम्बित मानचित्रों के निस्तारण एवं आम जनमानस को मानचित्र स्वीकृति में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु 3 दिवसीय विशेष शिविर में कुल 148 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर में कुल 75 मानचित्र/शमन मानचित्र स्वीकृत किये गये तथा विकास प्राधिकरण में 32565000 रुपए की धनराशि जमा करायी गयी। इस दौरान विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित विभागों में राजस्व विभाग एवं नगर निगम के उत्तरदायी अधिकारी/कमर्चारी उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को जेडीए परिसर में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन शासन के निदेर्शों के अनुपालन में किया जायेगा, जिसमें मानचित्रों का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डलायुक्त के निदेर्शों के अनुपालन में सभी अधिकारी/कमर्चारी आम-जनमानस की समस्याओं के प्रति सम्वेदनशील हैं तथा विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान तत्परता पूवर्क किया जा रहा है।