– डीआरएम ने मंडल में छमाही की उपलब्धियों को गिनाया

– बबीना से बसई व बिजरौठा से ललितपुर के मध्य तीसरी लाइन का कार्य शीघ्र होगा पूरा
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने बताया कि उमरे के झांसी रेल मंडल की ब्रांच लाइनों जैसे महोबा-खजुराहो, बिरलानगर-उदिमोर खंडों का विद्युतीकरण किया जा चुका है I अब मंडल में मात्र खजुराहो-उदयपुरा खंड को छोड़कर पूरा मंडल विद्युतिकृत हो गया है I खजुराहो-उदयपुरा खंड पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने दावा किया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सम्पूर्ण झाँसी मंडल विद्युतिकृत हो जायेगा I

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने उक्त दावा किया। उन्होंने मण्डल द्वारा वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य कि कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  झाँसी मण्डल भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक है। झाँसी मण्डल में लगभग 272 मेल एक्सप्रेस तथा 24 यात्री गाड़ियां वर्तमान में चल रही है, कोरोना से पूर्व 288 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां का संचालन होता था I शीघ्र ही मंडल द्वारा संचालित शेष यात्री गाड़ियों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा I उन्होंने बताया की वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान मंडल ने 26 बार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालनता 100 % हासिल की, यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद भी झाँसी मण्डल ने अपनी रखरखाव सम्बंधी गतिविधियों को पूरी क्षमता से जारी रखते हुये संरक्षा के प्रदर्शन को और बेहतर किया है। राजस्व अर्जन में भी मंडल का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है। मंडल ने वितीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से सितम्बर के दौरान कोचिंग से लगभग 240 करोड़ रुपये और माल लदान से 377.28 करोड़ रुपये अर्जित कर कुल 642.88 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किये हैं I इस दौरान कई नई वस्तुओं जैसे-: फ्लाई एश, एडिबल आयल, बालू, चीनी, ज्वार आदि का लदान भी प्रारम्भ किया है ।
उन्होंने बताया कि संरक्षा ही प्राथमिकता के लक्ष्य के साथ काम करते हुये झाँसी मण्डल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक 3 लेवल क्रासिंगों को बंद कर दिया है। साथ ही आमजनता की सुविधा के दृष्टिगत सितम्बर माह तक 5 को बंद किये जाने का कार्य चल रहा है I इसके तहत जरूरत व सुविधा के अनुसार अण्डर/ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब मंडल की सभी क्रासिंग पर आवागमन की समस्या से निजात मिल जाएगी। जहां जहां अण्डर ब्रिज में सीपेज व जल भराव की समस्या है उनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत झाँसी मंडल में ‘मेरी सहेली’ अभियान के अंतर्गत महिला टीमों का गठन किया गया है। जिसके द्वारा प्रतिदिन 25-26 रेलगाड़ियों में महिलों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र कार्य करते हुए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन किया है I झाँसी मण्डल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान अब तक सौर ऊर्जा से कुल 719652 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जिससे लगभग 2164348/- रुपये की बचत हुई है  जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल से सितम्बर माह तक झाँसी मण्डल ने 3 जोड़ी गाड़ियों के ट्रैक्शन में परिवर्तन करते हुये डीजल ट्रैक्शन से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से परिवर्तित किया। इस परिवर्तन से एक ओर तो हाई स्पीड डीजल की बचत होगी वहीं दूसरी ओर समयपालनता में भी सुधार के साथ पर्यावरण भी संरक्षित होगा।
डीआरएम ने बताया कि कोविड महामारी के दृष्टिगत झाँसी मण्डल में मंडल चिकित्सालय, झाँसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा | रेलवे मरीजों हेतु लिफ्ट संस्थापित कर दी गयी है तथा RTPCR टेस्ट हेतु मशीन का संस्थापन किया गया है, ICMR द्वारा अधिकृत करने के उपरान्त टेस्ट किये जा सकेंगे I
उन्होंने बताया कि झाँसी मंडल में झाँसी-आगरा खंड को छोड़कर सभी खण्डों पर मैमू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, यह ट्रेनें बहुत स्विफ्ट मूवमेंट से चलती है I
आधारभूत अवसंरचनात्मक कार्यों को लेकर उन्होंने बताया कि झाँसी-बबीना के मध्य तीसरी लाइन पर संचालन प्रारम्भ हो चुका है, वहीँ बबीना से बसई तथा बिजरौठा से ललितपुर के मध्य तीसरी लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा और झाँसी से धौलपुर के मध्य ग्वालियर-बानमोर तीसरी लाइन का कार्य लगभग पूर्ण है तथा डबरा से अनंतपेट के मध्य इंजन से ट्रायल कर लिया गया है I झाँसी से भीमसेन के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य में चौंराह से मलासा के मध्य 19 किमी रेलखंड पर रेल सञ्चालन प्रारंभ हो चुका है, वहीँ नंद्खास-मोठ-एरच रोड-परौना खंड पर शीघ्र ही दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा I
मंडल द्वारा पिछले छिमाही में विभिन्न खण्डों में 10 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया I संरक्षा दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण एवं अत्याधुनिक सिग्नल्लिंग प्रणाली है I जिससे गाड़ियों का सञ्चालन सुगम हो जाता है I

समस्याओं के समाधान के आश्वासन का पिटारा

पश्चिम रेलवे कालोनी में गंदगी व झाड़ झंकड़ में पनपते डेंगू के सवाल पर उन्होंने बताया कि सामूहिक श्रमदान से साफ़ सफाई कराई जाएगी। उन्होंने आवासों के मेंटीनेंस व पेयजल समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया। रेलवे अस्पताल में आईसीयू में आधा दर्जन एसी के ख़राब होने पर ध्यानाकर्षण पर उन्होंने इसे तकनीकी समस्या बताते हुए इसके समाधान कराने की बात कही। झांसी रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण की डिजाइन में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर उन्होंने इस कमी को स्वीकारा और ड्रेनेज सिस्टम बनाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक इन्फ्रा अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले आदि उपस्थित रहे |