– झांसी-दतिया के बीच डेढ़ घंटे ठप रहा रेल यातायात

– 01107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस एक घण्टे विलम्ब से जीएम को लेकर गई

झांसी। उमरे के झांसी मंडल में दौरे के चलते सोमवार की रात 9 बजे झांसी-दतिया के बीच करारी रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर क्रॉसिंग प्वाइंट नंबर 101 में तकनीकी खराबी आने से अप और डाउन का यातायात डेढ़ घंटे ठप रहा। इस गड़बड़ी के कारण 04623 पातालकोट एक्सप्रेस, 02688 चंडीगढ़ मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 02724 आंध्रा एक्सप्रेस, 02780 गोवा एक्सप्रेस, 01222 निजामुद्दीन मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस, 01057 लोकमान्य तिलक अमृतसर एक्सप्रेस, 02196 महाकौशल एक्सप्रेस, 02173 निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस के पहिए थमे रहे। इन गाड़ियों को झांसी, करारी, बिजौली, खजुराहा, दतिया स्टेशन पर रोका गया था।

उधर, सूचना मिलने पर पहुंचे एस एन टी कर्मचारियों ने करारी स्टेशन के झांसी एंड के प्वाइंट की मरम्मत की गई और 10.30 बजे के बाद गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया। इस दौरान ट्रेनों में सवार यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। गर्मी से बेहाल तमाम यात्री पटरियों के निकट खड़े होकर ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे।

इस स्थिति के चलते 01107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग एक घंटा विलम्ब से झांसी आई। इस ट्रेन से जीएम को प्रयागराज जाना था। ट्रेन के आने के बाद जीएम अपने लाव-लश्कर के साथ इसमें सवार होकर रवाना हो गए तब सभी ने राहत की सांस ली।