– क्रासिंग गेट पर फंसे ट्रक ने रोके ट्रेनों के पहिए
झांसी। आगरा की ओर से झांसी आ रही मालगाड़ी गुरुवार की सायं झांसी स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान आउटर पर लगे हॉट एक्सल डिटेक्टर ने मालगाड़ी के 40 वें वैगन (एनआर 30030003849) में तकनीकी खराबी पकड़ ली। जांच पड़ताल में पता चला कि इस वैगन के नीचे एक्सल गर्म हो रहा था। सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने मामले की जानकारी कंट्रोल को दी। इसके बाद में पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी को ए केबिन के पास स्थित नए यार्ड तक लाया गया। यार्ड में उक्त खराब कोच को मालगाड़ी से काटकर अलग कर दिया गया। इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इसके कारण झांसी में लगभग पौन घंटे विलम्बित रहीं मालगाड़ी।

इसके अलावा बृहस्पतिवार को तड़के चार बजे आगासोद और बीना स्टेशन के बीच गेट नंबर 309 को पार करते समय ट्रक नंबर एमपी 18 एच 4877 उस समय खड़ा हो गया जब उसका प्रेशर पाइप बर्स्ट हो गया। ट्रक के पटरी पर फंसने से जब गेट बंद नहीं हुआ तो सिग्नल ग्रीन नहीं हो पा रहा था। इससे अप और डाउन ट्रैक का रेल यातायात ठप हो गया। दोनों ट्रैक पर दौड़ रहीं ट्रेनें और मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को गेट से बाहर करवा कर जब गेट बंद हुआ तब सिग्नल ग्रीन हो सका। इस घटनाक्रम के कारण 50 मिनट तक यातायात बाधित रहा। इससे 02806 नई दिल्ली विशाखापटनम एक्सप्रेस 45 मिनट, 02130 तुलसी एक्सप्रेस 40 मिनट, 06528 नई दिल्ली बंगलूरू एक्सप्रेस 20 मिनट और आठ मालगाड़ियां 50 मिनट तक विलम्बित हो गईं।