झांसी। 15 अक्टूबर को ट्रेन नं 02138 की ट्रेन स्कार्टिंग ड्यूटी में तैनात झांसी स्टेशन रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रधान आरक्षक चंद्रपाल सिंह चाहर, आरक्षी आरपीएफ एफ अनिल यादव, सुबोध कुमार , विजेंद्र तिलक , योगेश कुमार आगरा से झांसी तक तैनात थे । एस्कॉर्टिंग के दौरान उन्हें B5 कोच के दरवाजे के अंदर गली में 3 बैग लावारिस हालत में मिले। इसकी सूचना उन्होंने मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आगरा एवं आरपीएफ पोस्ट आगरा कैंट को दी। वहां से बताया गया कि एक परिवार जिनको 02138 से यात्रा करनी थी, ट्रेन में चढ़ते समय बैग तो चढ गए किंतु स्वयं नहीं चढ़ पाए क्योंकि उनके साथ छोटे बच्चे थे उक्त परिवार 02618 से झांसी स्टेशन तक के लिए बैठा दिया गया है, झांसी पहुंचने पर उन्हें ही बैग सुपुर्द कर दिए जाएं ! बाद बैग मालिक यात्री सलमान के झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ द्वारा उक्त बैग को सुपुर्द किया गया l उक्त बैग में 65000 रुपए, गहने, कपड़े तथा अन्य सामान रखा था। इसकी कुल कीमत लगभग ₹180000 थी l यात्री ने RPF का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l