– चोरी में नगर निगम कर्मियों पर संदेह

झांसी। रात्रि में अविरल प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा सड़कों किनारे लगाई गई सोलर हाई मास्क के साथ शोपीस लाइट(डूम) चोरों के निशाने पर हैं। इनकी सुरक्षा समस्या बनती जा रही है। कुछ दिन पहले शोपीस लाइट व सोलर हाईमास्क से एक प्लेट चोरी कर ली गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है क्योंकि शक की सुई नगर निगम के कतिपय कर्मियों पर है।

गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन बिजली की खपत कम करने के लिये जहां सोलर हाईमास्क लगवा रहा है, तो वहीं शहर को रोशन करने के लिये सड़क किनारें बड़ी संख्या में शोपीस लाइटें लगाई जा रही है। इलाइट-सीपरी बाजार रोड, जेल चौराहा रोड, कमिश्नरी रोड आदि पर नगर निगम ने लाखों रुपये की लागत से सोलर हाईमास्क लाइट लगवाई थी। झांसी-ललितपुर रोड पर डूम लाइटें लगवाई थी। लाइटों को लगे अभी कुछ ही समय गुजरा कि जेल चौराहा रोड पर लगी डूम लाइट चोरी कर ली गई, वहीं इलाइट-सीपरी रोड पर सर्किट हाऊस के समीप लगी सोलर हाईमास्क से एक प्लेट चोरी चली गई। यह घटनाएं आश्चर्यजनक है क्योंकि हाईमास्क इतनी ऊंची लगी है, कि इतनी ऊंचाई तक चढ़कर चोरी करना नमुमकिन है। इसके बावजूद नगर निगम की लाइटों की चोरी की बढ़ रही घटनाऐं प्रश्न चिन्ह बनीं हैं क्योंकि सोलर हाईमास्क करीब 25 फीट ऊंचाई पर खम्भे पर लगी है, ऐसे में ट्रक पर खड़े होकर भी प्लेट को नहीं उतारा जा सकता है। ऐसे में कोई बाहरी चोर प्लेट चोरी करने की हिम्मत जुटाना आसान नहीं है। जबकि नगर निगम के पास ऐसी गाड़ियां है, जिससे सीधे खम्भे की ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है। अफसरों का भी मानना है कि सोलर हाईमास्क की प्लेट चोरी में सम्भव है कि किसी विभागीय कर्मी का हाथ है।