झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार हमराह आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आरक्षक बजरंगी लाल व प्रधान आरक्षक अतुल सिंह के साथ बिजौली सेक्शन में गश्त में मामूर थे तभी समय करीबन 22.30 बजे भिंड जिले के थाना गोहद चौराहे के थाना प्रभारी ओपी मिश्रा से मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि उनके क्षेत्र का एक लड़का रिंकू चैहान गुमशुदा है और उसकी किडनैपिंग की संभावना है। उसकी मोबाइल लोकेशन झांसी में रेलवे ट्रैक किनारे पुलिया नंबर 9 के पास आ रही है, उसे तलाशने में सहयोग करें।

इस सूचना पर उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार उपरोक्त हमराह स्टाफ के साथ बताए गए लोकेशन क्षेत्र पर पहुंचे किंतु वहां आसपास के क्षेत्र रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में सर्च करने पर कोई भी व्यक्ति या घटना से संबंधित कुछ नहीं मिला। वहीं क्षेत्र में गश्त कर रहे उप निरीक्षक यतेंद्र कुमार व आरक्षक हेमंत कुमार को भी बुला कर हमराह किया तथा थाना प्रभारी ओपी मिश्रा द्वारा लगातार भेजी जा रही मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगभग 2 घंटे रेलवे ट्रैक किनारे सर्च करने के बाद झांसी-ओरछा सेक्शन में रेल लाइन पर किमी नंबर 1132, 11 के पास बहुत ही घबराई हुई अवस्था में लगभग 20 वर्षीय युवक मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रिंकू चौहान पुत्र अमर सिंह निवासी हनुमान कॉलोनी गोहद चैराहा जिला भिंड होना बताया।  उसका कहना था कि वह गोहद चौराहे पर एक वाहन धुलाई सेंटर पर काम करता है। शाम को वह लगभग 6.15 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर जा रहा था कि रास्ते में एक वैन गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने उसे कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया था। उसे जब होश आया तो वह एक जंगल में वैन गाड़ी में था और उसमें बैठे लोग गाड़ी के पास इधर उधर घूम रहे थे। वह मौका देखकर बदमाशों को किसी तरह चकमा देकर रेल गाड़ी की आवाज सुन कर रेलवे ट्रैक किनारे आ गया, रेलवे ट्रैक पहुंच कर उसने अपने भाई को फोन लगाया उसके बाद कई पुलिसवालों के फोन उसके पास आते रहे। उसके बाद वह अपने आप को छुपाकर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में बैठा रहा। रिंकू चौहान के मिलने पर उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार ने तत्काल फोन द्वारा थाना प्रभारी गोहद चौराहा जिला भिंड को सूचित किया। इसके बाद थाना प्रभारी गोहद चैराहा जिला भिंड मय स्टाफ रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन आए तथा उन स्थानों पर जहां-जहां रिंकू चौहान द्वारा बताया गया था। उन्होंने आरपीएफ टीम के साथ सर्च किया किंतु कोई भी किडनैपर नहीं मिला। इसके बाद सुपुर्दगीनामा की कार्रवाई के तहत रिंकू चौहान को आरपीएफ द्वारा थाना प्रभारी गोहद चैराहा जिला भिंड को सुपुर्द किया गया।