झांसी। 18 नवंबर को लगभग 11:55 बजे गाड़ी संख्या 19484 से किलोमीटर नंबर 1272/00 महोबा – सिंहपुर डोमरी स्टेशन के मध्य पत्थर टकरा गया। इस पर लोको पायलट द्वारा गाड़ी को रोककर इंजन को चेक किया, किंतु कोई पत्थर टकराने के निशान नहीं पाए गए। सूचना मिलने पर मौके पर महोबा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। चालक द्वारा इंजन चेक करने के उपरांत गाड़ी 12:05 बजे गंतव्य को रवाना हो गई।

इसके पूर्व 17 नवंबर को करीब 10:33 बजे बिरला नगर – रायरू स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 1228 /38-40 पर मालगाड़ी संख्या एम टी एस एस के इंजन से एक पत्थर टकरा गया था जिससे उक्त गाड़ी 9 मिनट प्रभावित हुई और 10.42 बजे गंतव्य को रवाना हुई।
इस मामले में आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर के द्वारा संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण नोट बनाया गया। इस प्रकरण में आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 153 व147 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।