झांसी। जनपद में प्रस्तावित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों / वीवीआईपी के आगमन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा कृपया समस्त जनपद वासियों से अनुरोध है कि वह ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान विभिन्न डायवर्ट किए गये रास्तों का चुनाव करें ।

1- मेडिकल बाईपास से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक शिवाजी नगर तिराहा की ओर डायवर्ट रहेगा

2- मऊरानीपुर तिराहा से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक मेडिकल बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा

3- कचहरी चौराहा से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक बस स्टैंड / जेल चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा

4- जेल चौराहे से शहर की ओर से आने वाला ट्रैफिक झाँसी होटल तिराहा की ओर डायवर्ट रहेगा

5- हंसारी व सदर की ओऱ से आने वाला ट्रैफिक इलाहाबाद बैंक चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा

6- इलाइट से ट्रैफिक चित्रा, इलाहाबाद बैंक व जेल चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेगा

7- इलाहाबाद बैंक चौराहा से इलाइट की ओर जाने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन व झाँसी होटल तिराहा कि ओऱ डायवर्ट रहेगा

8- सीपरी बाजार से चित्रा चौराहा की ओर से इलाइट आने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट रहेगा

*9- सभी भारी वाहनों का शहर के अन्दर प्रवेश वर्जित किया गया है ।
डायवर्जन 16.45 बजे से प्रभावी होगाl