झांसी। थाना मऊरानीपुर में छेड़खानी की घटना को मारपीट की मामूली धारा में दर्ज करने पर एसएसपी शिवहरि मीना ने मऊरानीपुर इंस्पेक्टर रामराजा प्रजापति को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। निलंबित इंस्पेक्टर के स्थान पर सीपरी बाजार के इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह को भेजा गया है जबकि सीपरी बाजार थाना में मनोज वर्मा को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
इसी प्रकार थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत चौकी प्रभारी जेल द्वारा ठेले वाले से सदव्यवहार न किये जाने सम्बन्धी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जाँच की गयी जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि ठेले वाला जज कालोनी के सामने थाना सदर बाजार क्षेत्र में सड़क पर ठेला लगाकर खड़ा था जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही थी जिसे हटाने को कहा गया। इसी दौरान चौकी प्रभारी द्वारा ठेले वाले के साथ सदव्यवहार नहीं किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी जेल को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।