झांसी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कचहरी चौराहे पर सदस्यता अभियान (मेरा परिवार भाजपा परिवार) का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत के मुख्य आतिथ्य , परन शर्मा (सदर विधायक के पुत्र) के विशेष आतिथ्य एवं जिला संयोजक प्रदीप शर्मा एड की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में करीब 300 अधिवक्ताओं व आम जनमानस ने सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ जिला सह सयोजक समीर तिवारी (एडवोकेट) ने कहा कि यह अभियान महानगर में जारी रहेगा जिसके लिए तहसील व मण्डल संयोजकों को भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई हैं । शिविर में क्षेत्रीय सह संयोजक सन्तोष सिंह चौहान , बीएल जोशी ,तहसील संयोजक दीपक सेन , धर्मेन्द्र अग्रवाल ,अमित शर्मा, विशाल सोनी ,प्रशांत शर्मा ,दीपक समेले, रजनी जैन ,अरुण परिहार , कैलाश नारायण तिवारी ,राघव तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। आभार सुमित गुप्ता एड ने व्यक्त किया।