झांसी। लालपुर स्टेशन में गार्ड अनुज कुमार सिंह ब्रेक वन की विंडो हाथ पर गिर जाने के कारण चोटिल हो गए । प्राथमिक उपचार के बाद स्टेशन मास्टर लालपुर द्वारा उनको सीएमएस झांसी के लिए रेफर किया गया। परंतु सेक्शन कंट्रोलर द्वारा उन्हें कोई भी गाड़ी नहीं दी गई वह जिस गाड़ी में वह कार्यरत थे उसी गाड़ी में आगे वर्क करने को कहा गया।
जिस कारण गार्ड अपने स्वयं के माध्यम से वाया रोड झांसी आए व झांसी आकर स्वयं को खुद अपने साथी झांसी में पीसी शाह के द्वारा रेलवे हॉस्पिटल में एडमिट हुए। जब पीड़ित गार्ड ने सीनियर डी ओ एम को फोन करके सूचित किया उसके बाद डिप्टी गुड्स झांसी का फोन आया तब तक गार्ड अपने माध्यम से झांसी के लिए रवाना हो चुके थे।
गार्ड अनुज कुमार सिंह अभी झांसी रेलवे हॉस्पिटल में एडमिट है वह अपना उपचार करा रहे हैं। गार्ड ने सेक्शन कंट्रोलर पर तानाशाही का आरोप लगाया है।